
बांगरदा आगमन पर मतदान दलों का मंगल टीकाकरण कर स्वागत किया
बांगरदा (खरगोन) लोकसभा चुनाव के तहत ग्राम बांगरदा के तीन मतदान केदो पर मतदान दल के आगमन पर स्थानीय बूथ प्रभारीयो द्वारा एवं ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत किया गया
ग्राम पंचायत रोजगार सहायक धर्मेंद्र मलगाया ने बताया कि ग्राम बांगरदा में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केदो पर भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर मतदाताओं की सुविधा हेतु पर्याप्त छाया एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। साथ ही मतदान दलों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा कराई गई है।
दोपहर 12:00 बजे मतदान दलों के आगमन पर ग्राम पंचायत रोजगार सहायक धर्मेंद्र मलगाया, ज्योति गंगराड़े, रेवा फुलकर, आरती शर्मा, संतोष मालाकार एवं छोटे सिंह पवार ने मतदान दल के साथ सुरक्षा कर्मियों का मंगल टिका कर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
:- रामेश्वर फूलकर पत्रकार बांगरदा