
अयोध्या
सकुशल संपन्न हुई ईद उल अजहा बकरीद की नमाज, सिविल लाइन,अगागंग के ईदगाह समेत शहर के सैकड़ों जगह सकुशल ईद की नमाज संपन्न हो गई।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी पढ़ी गई शांति पूर्वक ईद की का त्योहार मनाया गया।ईद की नमाज में शहर के पेश इमाम मौलाना समसुल कादरी ने प्रचंड गर्मी में लोगों के सलामती व चैन की दुआ मांगी। नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद उल अजहा की बधाईदी। आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नीतीश कुमार एसएसपी राजकरण नैय्यर व अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा की कमानसंभाली।