
ईदगाह में पढ़ी गई सामूहिक रूप से ईद की नमाज
गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
गाडरवारा l मुस्लिम समुदाय का ईद उल अजहा बकरा ईद का पर्व नगर में एकता भाईचारे के खुशनुमा अंदाज में बनाया गया l ईद की नमाज राजीव वार्ड स्थित ईदगाह में सामूहिक रूप से अदा की गई जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व कारी जुबेर आलम साहब ने ईद की नमाज पढाकर वतन की खुशहाली तरक्की के लिए दुआएं मांगी एवं तकरीर में उन्होंने सभी से नेक रास्ते पर चलने को कहा । नमाज के उपरांत सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की तत्पश्चात सभी लोग कब्रिस्तान पहुंचे जहां पर उन्होंने मरहूमों की कब्रो पर खुशबू पुष्प अर्पित करते हुए उनके हक में दुआएं की। ईदगाह के समक्ष प्रशासनिक अमला तैनात रहा । ईद की नमाज के दौरान यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया था । नगर पालिका परिषद द्वारा बेहतर साफ सफाई एवं पानी के टैंकर के साथ ईदगाह जाने वाले मार्ग एवं मस्जिदों के पास चूने की लाइन डाली गई थी ईदगाह एवं मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात रहा । ईद के मौके पर नगर में लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर उत्साह के साथ ईद का पर्व मनाया । ईदगाह से लौटने के बाद कुर्बानी का सिलसिला चलता रहा, नगर निरीक्षक उमेश तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम जगह-जगह तैनात रहकर अपने काम को अंजाम देती रही । स्थानीय प्रशासन से तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी ईदगाह के समक्ष खड़े दिखाई दिए । नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के निर्देश पर ईदगाह एवं मस्जिदों के पास समुचित साफ सफाई के साथ बेहतर इंतजाम किए गए थे । ईदगाह में सुबह 8:30 बजे सामूहिक नमाज अदा होने के बाद जामा मस्जिद में 9:15 पर एवं फैजाने मदीना में 9:30 बजे छोटी मस्जिद में सुबह 8 बजे ईद की नमाज पढ़ाई गई । ईद पर सबसे अधिक उत्साह बच्चों में देखने को मिला सुबह से ही नए-नए स्वच्छ वस्त्र पहनकर सर पर टोपी लगाकर ईदगाह की ओर जाते हुए दिखाई दिए । जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान ने स्थानीय प्रशासन , पुलिस प्रशासन नगर पालिका सहित सभी सहयोगियों के प्रति मुस्लिम जमात की ओर से आभार व्यक्त किया ।