Uncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

मुखिया ने नीजि खर्च से बनवाया चापानल

बरडीहा .चिलचिलाती पर धूप एवं गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण पानी का घोर किल्लत हो गया है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा से ..चिलचिलाती पर धूप एवं गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण पानी का घोर किल्लत हो गया है। जिससे आधिकाश संख्या में चपानल एवं जल मीनार का बोर सहित अन्य जलाशय जवाब दे चुके हैं , एवं पानी का जल स्तर काफी निचे चला गया है

,जिससे लोगों को पीने के लिए पानी की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसे देखते हुए बरडीहा पंचायत की मुखिया सरोज देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि वशिष्ठ पासवान के द्वारा वार्ड नंबर 3 के बरडीहा बाजार के समीप पीएचडी विभाग के द्वारा लगवाया गया चापानल को अपने निजी खर्च से रविवार को बनवाया गया। जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि वशिष्ठ पासवान ने बताया कि उक्त चापाकल में पाइप खराब हो चुका था जिसे बदलवाया गया था ,वह पाईप,वाशर सहित अन्य सामान्य को बदल गया ,जिससे उक्त तीन मुहान के पास बाजार में पीएचडी विभाग के द्वारा गाड़ा गया चापानल जो कई महिनों से खराब था , पीएचडी विभाग को लिखित एवं मौखिक शिकायत करते-करते थक चुके,पर कोई सुनवाई नहीं होने पर वह बाध्य होकर अपने निजी खर्च से उसे दुरुस्त कराया गया, जिससे लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सका ,तथा इस चिलचिलाती धूप में लोगों को पानी मिल सकें,जिसका अथक प्रयास किया जा रहा है ,साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पंचायत में दो जलमिनार खराब हो चुके थे ,जो वार्ड नंबर 3 एवं 7 मे ,जिसे मरम्मती कराया जा रहा है , उसे बहुत जल्द चालू कर दिया जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!