
कुशीनगर / हाटा, बकरीद त्योहर को लेकर हाटा कोतवाली में शुक्रवार को एसडीएम व सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बकरीद त्योहार को शांति पूर्व संपंन कराने को लेकर सुझाव मांग गया।
एसडीएम प्रभाकर सिंह ने कहा ईद-उल-अजहा का त्योहार शांति सौहार्द एवं भाईचारे को प्रदर्शित करता है। आप सभी लोग त्योहार की मूल भावना को बनाएं रखें। एसडीएम ने बैठक में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष को निर्देश दिए कि बकरीद के दिन नगर में साफ-सफाई रखना है। बैठक में सीओ कुंन्दन सिंह ने कहा कि त्योहार शांति से संपंन हो, इसके लिए पुलिस को सहयोग की जरूरत है। बैठक में तहसीलदार नरेंद्र राम, कोतवाल राज प्रकाश सिंह सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।