
इनरव्हील क्लब ने नगर में सोलर लाइट लगवाये
गाडरवारा /स्थानीय सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा क्षेत्र में यशस्वी सेवा के लिए विख्यात इनरव्हील क्लब आफ पिंक पेटल्स की स्थानीय इकाई के व्दारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सोलर लाइट लगाने का प्रथम चरण की शुरुआत की / उल्लेखनीय है कि यह संस्था नगर में समय समय पर अनेक समाज सेवा, प्रतिभा प्रोत्साहन, और व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करती रहती है /इसी क्रम में शासकीय चिकित्सालय, जैन मंदिर, छीपा तिराहा,, बायपास रोड, सहित सात स्थानों पर चौदह सोलर बिजली फिटिंग प्रकाश व्यवस्था के लिए लगवाई गई है / इसके लिए नगर में इनरव्हील क्लब की सराहना की जा रही है / वही दुसरी ओर नगर में पहली बार किसी संस्था या व्यक्ति के व्दारा सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइट लगाने का काम किया गया है l