A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

लूट की घटना में फरियादी ही निकला मास्टर माइण्ड, पन्ना पुलिस ने किया खुलासा

फरियादी ने वसूली में ग्राहको से मिले पैसे को स्वयं की मोटरसाइकिल में छिपाकर रची थी काल्पनिक घटना, पुलिस ने पैसा एवं उपयोग किया गया बैग किया जप्त

 

(जावेद खान पन्ना):- दिनांक 31.05.24 को फरियादी अंकुर सिंह परिहार द्वारा अपने ब्रान्च मैनेजर एवं अन्य साथियों के साथ थाना सलेहा में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 30.05.2024 को रात करीब 08.00 बजे मैं मोटर साईकिल से सलेहा से जसो जा रहा था । रास्ते में गंज ग्राम के आगे बगीचे जसो आम रोड पर तीन व्यक्ति पीछे से मोटर साईकिल से आयें । जिनके द्वारा मुझे रोककर जान से मारने की धमकी देते हुये मेरे बैग में रखे नगद 40000/रू , बैग में रखा एक फोन, चार्जर और CCT BOOK छीनकर ले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 167/24 धारा 392 भादवि कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :- थाना प्रभारी सलेहा उनि सरिता तिवारी द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले में घटना के आरोपियों के संबंध में जानकारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सलेहा उनि सरिता तिवारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया ।

पुलिस टीम के द्वारा विवेचना दौरान घटना स्थल एवं घटना का बारीकी से अध्ययन किया गया तथा साक्षियों से पूंछतांछ की गई । मामले में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगो से पूँछताछ की गई । जिनके द्वारा बताया गया कि ऐसी कोई भी घटना हमारी जानकारी में घटित नही हुई है । पुलिस टीम द्वारा फऱियादी से भी घटना के संबंध में बारीकी से जानकारी ली गई । मामला

संदेहास्पद लगने पर पुलिस टीम द्वारा फरियादी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर फरियादी द्वारा वताया गया कि किश्त वसूली मे पैसा कम होने से मैनें अपनें ही मन में काल्पनिक घटना रचित करके ग्राहको का पैसा बैग से निकालकर अपनी मोटर साईकिल की सीट के नीचे रख लिया और बैग मे रखे दस्तावेज बैग सहित पेट्रोल पम्प के आगे कटन रोड में बछवारा पुल के नीचे फेंक

दिया था । इसके बाद थाना में लूट की झूठी रिपोर्ट की थी । पुलिस टीम द्वारा मामले में फरियादी के बताये अनुसार पुल के नीचे पेट्रोल पम्प के आगे बछरवारा से बैंक व ग्राहको के दस्तावेज सहित फरियादी द्वारा उपयोग किया गया बैग एवं फरियादी की मोटर साईकिल में सीट के नीचे से 20970/रू जप्त किया गया । मामले में फरियादी के द्वारा की गई रिपोर्ट झूठी एवं स्वयं द्वारा रचित पाये जाने पर फरियादी के विरूध्द पृथक से इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है ।

सराहनीय योगदान :- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सलेहा उनि सरिता तिवारी, प्र.आर. भूपेन्द्र त्रिपाठी, प्र.आर. मनोज त्रिपाठी, प्र.आर. रावेन्द्र पांण्डेय, आर. सत्तीष श्रीवास, आर दीपक सोनंकिया, आर. अमित बागरी एवं आर. मृगेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की गई है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!