
खैर को लेकर सभी दलों में तैयारियों का दौर
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर अगले छह माह में उपचुनाव तय है । हालांकि , उपचुनाव प्रदेश में अन्य कई सीटों पर भी होंगे । सभी एक साथ होंगे । खैर के विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री अनूप प्रधान हाथरस से सांसद चुन लिए गए । और उनके केंद्र में मंत्री बनने की संभावनाओं का भी खासा जोर है । ऐसे में इस उपचुनाव को लेकर सभी दलों में तैयारियां तेज हो गई हैं । दलों से टिकट के लिए प्रयासरत नेताओं ने भी जोर आजमाइश शुरू कर दी है । हालांकि अब तक इस सीट पर भाजपा का कब्जा है । मगर , लोकसभा चुनाव में भाजपा इस सीट को हारी है और में सपा – कांग्रेस गठबंधन जीता है । उसका कारण बाहुल्य क्षेत्र से गठबंधन के जाट प्रत्याशी को समर्थन मिलना माना जा रहा है । ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव को लेकर सपा खासी उत्साहित है । सभी दलों में दावेदारों ने भागदौड़ शुरू कर दी है । अभी से बहुत से नाम दावेदारी को लेकर सामने आ रहे हैं । संकेत हैं कि सरकार गठन व संगठन में बदलाव के बाद भाजपा व अन्य दलों के द्वारा यहां चुनावी बिसात बिछाई जाएगी । वहीं भाजपा के लिए इस सीट का सबसे चुनौतीपूर्ण इसलिए भी होगा कि इस सीट पर जीत दर्ज कर वापसी करनी है ।