A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

मुरादाबाद के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

अपने आवास पर ही अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम

मृतक डीपी यादव (फाइल फोटो)

मुरादाबाद, यूपी

समाजवादी पार्टी मुरादाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस आत्महत्या की जांच शुरू कर दी है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। डीपी यादव ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव की मौत के बाद उनके घर लगी भीड़ और मौके पर मौजूद पुलिस।

मूलरूप से यूपी के जनपद बिजनौर के रहने वाले डीपी यादव वर्तमान में मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुद्धि बिहार में काफी समय से रह रहे थे। वह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में सुमार थे और मुरादाबाद के सपा जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव सहित प्रदेश सचिव आदि कई पदों पर रह चुके थे।

सपा मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ डीपी यादव। (फाइल फोटो)

शुक्रवार की रात में वह अपने आवास की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोए थे, शनिवार की सुबह जब वह काफी देर तक भी नींद से नहीं जागे तो परिवार के लोगों ने जाकर देखा, तब उनका शव कमरे में पड़े बेड पड़ा था और सिर से खून बह रहा था। पास में ही उनका लाइसेंसी रिवाल्वर भी पड़ा था। घटना की जानकारी मझोला थाना पुलिस को दी गई तो कुछ देर बाद पुलिस में मौके में पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए उच्चाधिकारियों को इस बारे में बताया और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। डीपी यादव ने आत्महत्या क्यों कि इसके पीछे क्या कारण है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस जांच में जुटी है, हालांकि पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया गया है कि डीपी यादव के एक बेटी और एक बेटा है। फिलहाल उनकी मौत से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीना ने मौका मुआयना कर पुलिस को जरूरी निर्देश दिए हैं।

Related Articles

चुनाव के दौरान ही जिलाध्यक्ष पद से हटाए गए थे डीपी यादव

मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव को अभी हाल में ही हुए लोकसभा के चुनाव के दौरान 08 अप्रैल 2024 को ही समाजवादी पार्टी हाईकमान के द्वारा जिलाध्यक्ष के पद से हटाया गया था, उनके स्थान पर डीपी यादव के रिश्तेदार पूर्व सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव को मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह निर्णय सपा हाईकमान ने मुरादाबाद के संगठन में गुटबाजी को देखते हुए लिया था।

डीपी यादव के आवास पर जुटी सपा कार्यकर्ता की भीड़

समाजवादी पार्टी मुरादाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली वैसे ही भारी संख्या में सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच गए। उनकी मौत को लेकर सपा कार्यकर्ता भी अचंभित हैं कि डीपी यादव ने यह आत्मघाती कदम क्यों और किन परिस्थितियों के कारण उठाया है।

घटना के बारे में जानकारी देते एसएसपी हेमराज मीना।

परिजनों के अनुसार तीन माह से डिप्रेशन में थे डीपी यादव: एसएसपी

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने के मामले में मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना ने पत्रकारों से बताया कि जांच के दौरान पूछताछ में परिजनों से पता चला है कि डीपी यादव पिछले करीब तीन माह से डिप्रेशन में चल रहे थे, उनका उपचार भी चल रहा था। अभी तक कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, आगे पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का है, पुलिस को मौके से लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद हुआ है।

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!