
रवि चक्रवती वन्दे भारत न्यूज केवलारी
सिवनी केवलारी।मंडला-सिवनी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत केवलारी विधानसभा क्षेत्र के 03 गांवों के किसानों ने लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है।
सिवनी जिले के किसान अपना गेहूं बेचने में लगातार परेशानियां का सामना कर रहे हैं।
अब केवलारी विधानसभा क्षेत्र के खरसारू ग्राम में गेहूं खरीदी केंद्र ना बनाए जाने से खरसारू, मोहगांव और खापा गांवों किसान बेहद परेशान है।
खरसारू गेहूं खरीदी केंद्र को बंद कर इन गांवों के किसानों की गेंहूँ खरीदी बागलई चौधरी वेयरहाउस में की जा रही है जो खरसारू से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। इससे इन गांव की किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके चलते किसान बेहद आक्रोशित हैं। खरसारू गेहूं खरीदी केंद्र स्थानांतरित किए जाने से इन गांवों के मजदूरों का भी नुकसान हुआ है जो खरीदी केंद्र में मजदूरी करते थे।
खरसारू गेहूं खरीदी केंद्र पुनः चालू किए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों द्वारा लगातार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आवेदन-निवेदन किया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब नाराज़ 03 गांवों के किसानों ने आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है।