
उच्चको के चुंगल में फंसकर महिला हुईं 42000रू ठगी के शिकार
पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोरे गोपालगंज
भोरे में स्थित सेंट्रल बैंक में पैसा निकाल कर घर जा रही एक महिला को कागज का बंडल थमा कर उसके 42000 रुपए ले लिए. ठगी की शिकार महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत की है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मथौली निवासी जैनुल अंसारी की पत्नी आसमा खातून का भोरे स्थित सेंट्रल बैंक में हैं. जहां से वो 42 हजार की निकासी की. अपने पैसे लेकर जैसे ही वो बाहर निकली की पहले से खड़े दो युवकों में एक ने उससे पैसे मांगने लगा. उसकी जिद पर वो उसे पैसे निकाल कर देने लगी. इतने में दूसरा युवक पैसे लेकर भाग निकला. महिला के शोर मचाने पर पास ही खड़े उसके साथी ने महिला को कागज का बंडल थमा कर उसे शांत करा दिया और वहां से चला गया. महिला को जब ठगी का एहसास हुआ, तो वो थाने पहुंची. महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.