- कोन / रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने अपना दल के प्रत्याशी विधयाक रिंकी कोल को हरा कर सपा को मिली जीत पर सपा कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी मनाई गुरुवार को रामगढ़ नौडीहा और नीगाई मे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शांतिपूर्वक खुशी मनाई और कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताया कि हमारे क्षेत्र में भी सांसद निधि से विकास होगा और सभी लोगों का मुख्य मांग तेलगुडवा कोन विंधमगंज मार्ग के मुद्दा को सांसद जी सदन मे आवाज उठये और मार्ग को तत्काल बनवाने का कार्य करें नौडीहा मे इस मौक़े पर उपस्थित रहे सेक्टर अध्यक्ष अशोक गोड़, बाबूलाल यादव वरिष्ठ समाज सेवी,राजेंद्र यादव,अश्वनी कनौजिया,सिकेंद्र भारती,राज नारयण भारती प्रधान कचनारवा,अनुज कुमार कनौजिया पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, छोटे लाल प्रजापति एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

0 1 minute read