पीली ईट और बालू के मसाले से हो रहा था नाले का निर्माण, भ्रष्टाचार देख दंग रह गए नगर पंचायत अध्यक्ष
कुटाई किए ही ऊपर से घटिया पीली ईंट का प्रयोग

पीली ईट और बालू के मसाले से हो रहा था नाले का निर्माण, भ्रष्टाचार देख दंग रह गए नगर पंचायत अध्यक्ष
रामनगर-बाराबंकी।
जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा बनवाए जा रहे नाले का स्थलीय निरीक्षण कर नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक भी दंग रह गए। निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष का पारा चढ़ गया। ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने संबंधित उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।नगर पंचायत रामनगर के मोहल्ला कादिराबाद में केसरीपुर मोड से महादेवा जाने वाले मुख्य मार्ग पर जल निकासी के लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को स्थानीय लोगो की शिकायत पर जब नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे तो मानकों को दरकिनार कर कराए जा रहे निर्माण कार्य को देख दंग रह गए। फर्श में बिना गिट्टी की कुटाई किए ही ऊपर से घटिया पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा था।
मसाले में सीमेंट डालने के बजाय बालू डाली जा रही थी।मानक के विपरीत हो रहे नाले के निर्माण पर कार्य पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए उन्होंने कार्यवाही के लिए उचाधिकारियों को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिए। साथ मौके से पीली ईट व घटिया सामग्री हटवाये जाने के भी निर्देश दिए। इस संबंध में कार्य करवा रहे सुरेंद्र वर्मा ने दूरभाष पर बताया की करीब 7 साल पहले 20 लाख में नाले का टेंडर हुआ था। उस समय 100 मीटर नाला बन गया था। शेष बचा 100 मीटर नाला अब बनवाया जा रहा है। 07 वर्ष बीतने के बाद अब निर्माण सामग्री का भाव काफी बढ़ गया है।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
रिपोर्ट विपिन कुमार