
पोखरों की खुदाई करने में नगर निगम ने लगाई जेसीबी
अलीगढ़ । नगर आयुक्त अमित आसेरी ने विकास नगर में कुंदन नगर ट्यूबवेल के पास वाली पोखर का अधीनस्थों के साथ निरीक्षण किया । उन्होंने महाप्रबंधक जल को इस पोखर को सेक्टरवार विभक्त करते हुए जेसीबी से गहरी खुदाई कर जल संचय के लिए तैयार करने के निर्देश दिए । उन्होंने सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को पोखर की पैमाइश करते हुए अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए । महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा ने बताया कि सुपर कंस्ट्रक्शन कंपनी लखनऊ द्वारा 151 प्रति घन मीटर की दर से पोखरों का गहरीकरण कराया जा रहा है । चार पोखर साफ कर दिए हैं , जिनमें मथुरा रोड वार्ड 23 पोखर , बेरी वाली पोखर , 8 बीघा पोखर , स्कूल के पास वाली पोखर और सभासद के गांव वाली पोखर शामिल है । छह पोखर पर काम प्रगति पर है । इनमें नई बस्ती पोखर , गूलर रोड और शक्तिनगर पोखर , मंजूर गढ़ी पोखर , विकास नगर और अली नगर पोखर शामिल है ।