A2Z सभी खबर सभी जिले की

न्याय के देवता शनिदेव का तीन दिवसीय मनाया जाएगा जन्मोत्सव

नीमच / चीताखेड़ा । शनि अमावस्या को न्याय के देवता न्यायाधीश सूर्यपुत्र भगवान शनि देव का गुरुवार को जीरन मार्ग पर राजीव कॉलोनी में स्थित नवग्रह शनि देव मंदिर पर शनि जन्मोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

भगवान शनि देव सूर्य और छाया के पुत्र हैं, उन्हें न्याय का देवता माना जाता है ।इस प्रकार के कर्मों का फल देने का काम शनिदेव का है, इसलिए इन्हें दंडाधिकारी भी कहा जाता है। जीवन में शनिदेव की कृपा और उनकी दशा का अपने आप में बड़ा महत्व है। भगवान शनि देव के जन्मोत्सव के अवसर पर आगामी दिवस 4 जुन 2024 मंगलवार को रात्रि 8 बजे सत्संग कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। वहीं 5 जून बुधवार को प्रातः 8 बजे देव स्थापना, हवन पूजन एवं रात्रि 8 बजे बालाजी मानस मंडली द्वारा अत्याधुनिक वाद्य यंत्र की स्वरलहरियों के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। 6 जून गुरुवार को प्रातः 8बजे विधिविधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देव स्थापना,हवन पूजन एवं प्रातः 10 बजे से महाप्रसाद भण्डारा प्रारंभ किया जाएगा। वहीं रात्रि 8 बजे शनि देव मंदिर पर प्रसिद्ध कथाकार द्वारा भगवान शनि देव की संगीतमय कथा का वाचन किया गया जिसका बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन कथा का श्रवण करेंगे। शनिश्चरी अमावस्या को न्याय के देवता न्यायाधीश सूर्यपुत्र भगवान शनि देव के तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर उमड़ेगा श्रद्धा का सेलाब ,बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शनि देव की चौखट पर पहुंचकर मत्था टेक कर दिव्य दर्शन कर तिल तेल,अगरबती सहित अन्य पुजा सामग्री चढ़ाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करेंगे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!