
भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ
टहरौली(झांसी)-टहरौली के ग्राम बिजना में बड़ी माता के प्रांगण श्री श्री 1008 महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा महापुराण की भव्य कलश यात्रा पं.श्री अमित तिवारी एवं भागवताचार्य पं.श्रीरमाकांत शास्त्री जी ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ शुभारम्भ किया।कलश यात्रा बड़ी माता के प्रांगण से बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ प्रारम्भ हुई बग्गियों पर यज्ञाचार्य अमित तिवारी भगवताचार्य पंo श्री रमाकांत
शास्त्री सुशोभित हो रहे थे कलश यात्रा में भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता एवं शंकर पार्वती की सुंदर झांकी निकाली गई कलश यात्रा के आगे ध्वजा पताका लिए हुए युवा चल रहे थे कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखे मंगल गीत गाती चल रही थी डीजे बाजों की धुन पर भक्त थिरक रहे थे दर्जनों की संख्या में घोड़े नृत्य कर रहे थे कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में भीड़ रही।
तथा वहीं कलश यात्रा में भागवत महापुराण के मुख्य पारीक्षत राकेश चिकवा पत्नी रामदेवी भागवत महापुराण को अपने सिर पर रखे आगे चल रहे।इस मौके पर ग्राम के कुछ वरिष्ठ नागरिक एवं मंदिर के पुजारी जी धर्मेन्द्र सिरवैया जी यज्ञाचार्य,पं.श्री अमित
महाराज,भागवताचार्य प,श्री रमाकांत तिवारी व बड़े भाई नरेंद्र सिंह कुशवाहा जय माता दी स्टूडियो बिजना,सौरभ श्रीबास पीतम श्रीवास,अजय अहिरवार ब्रजेंद्र,महेश ठेकेदार ,दीपक कुशवाहा ड्रोन ऑपरेटर नरेश कोटेदार मोती लाल एडवोकेट, कालीचरण कुशवाहा
एडवोकेट,श्यामलाल, मोहनलाल,अरविंद सोनी ब्रषभान सोनी,नरेश साहू दीपचंद्र साहू,राजाबाबू ,विक्की,देशराज,राकेश खटीक,प्रवेश विश्वकर्मा, बृजेंद्र सिंह कुशवाहा,रामकिशोर कुशवाहा टेंट सेमरी,रक्षा डिजिटल स्टूडियो सेमरी,राजू नापित,अमित साहू, बब्बू नापित,एंव समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।