A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तर्ज पर अब होगी विद्यालयों में पढ़ाई,इस हेतु एफएलएन के तहत 27 से 30 मई तक चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।

गरियाबंद
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विद्यालयों में लागू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण हेतु जिला मुख्यालय गरियाबंद में जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत, जिला मिशन समन्व्यक के एस नायक मडाइट  के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रभारी डी सी देवांगन तथा लक्ष्मी देवांगन और दीपेश पुरोहित के नेतृत्व में 27 मई से जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का हुआ ।ब्लेंडेड मोड में प्रशिक्षण। जिले से चयनित राज्य स्तरीय आठ प्रशिक्षक 13 मई से 18 मई तक एससीईआरटी रायपुर में प्रशिक्षण लेकर 21 मई से 25 मई तक कुल 45 जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे चुके हैं। ये जिला स्तरीय प्रशिक्षक पुनः डाइट जिला मुख्यालय गरियाबंद में 27 मई से 30 मई तक 4 दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण लेंऑफलाइन मोड में लिए। प्रशिक्षण पश्चात 2 जून से जिला स्तरीय प्रशिक्षक अपने विकासखंड के चयनित जोन में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को एनईपी2020 के तहत अध्यापन हेतु पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं 10 जून से दो या तीन चरणों में 4 दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण देंगे। राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2022 के फाउंडेशन स्टेज के अंतर्गत फाउंडेशनल लैंग्वेज एंड न्यूमेरेसी हेतु कक्षा पहली से लेकर तीसरी तक की भाषा एवं गणित की पाठ्य पुस्तकें, अभ्यास पुस्तिका एवं शिक्षक संदर्शिका जिले के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय तक एक वर्ष पूर्व ही पहुंच चुकी है। इन तीनों पुस्तकों को सुमेलित करके शिक्षकों द्वारा बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए इस हेतु संबंधित कक्षाओं के पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षकों द्वारा विस्तृत चर्चा, गतिविधि और संबंधित पैडागोजी के साथ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का कुल 9 दिवसीय प्रशिक्षण होगा। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण पश्चात शिक्षक प्रशिक्षण के अनुरूप ही विद्यालयों में विद्यार्थियों का अध्यापन कराएंगे। संचालक एससीईआरटी रायपुर के निर्देशानुसार जिला, ब्लॉक अथवा जोन स्तर के सभी प्रशिक्षण का गुणवत्ता की जांच हेतु राज्य अथवा जिला कार्यालय के द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी। इसी प्रकार विशेष रणनीति के तहत उच्च कार्यालयों के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में एनईपी के अनुरूप अध्यापन की गहन मॉनिटरिंग की जायेगी।  इस प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक के एस नायक बी आर सी गरियाबंद तेजेश शर्मा एपीसी विल्सन थॉमस ने  प्रशिक्षण को संबोधित किया।आज 30 मई को जिला स्तरीय प्रशिक्षकों की व प्रशिक्षण समाप्त हुआ । इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डेहर पटेल, अवतार सिन्हा, अनिल कुमार अवस्थी नीता सार्वा डिगेश्वर कुमार साहू, संतोष कुमार तारक। की विषेश भुमिका रही। इस प्रशिक्षण में जिला के संकुल समन्वयक धोलेश्वर बेहरा, संतोष ध्रुव,सुनील सूर्यवंशी,दिनेश नेताम,लोकेश्वर सोनवानी संतराम भैंसवाड़े, प्रेमनारायण ध्रुव, सुकेन साहू सहित 45 संकुल समन्वयक और शिक्षक उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!