A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

चार पुस्तकों का विमोचन एक यादगार पल – मुख्य अतिथि डाॅ देवदास

एक कलमकार की पहचान उनकी प्रकाशित कृति से होती है। वह प्रकाशित कृति दूसरों के लिए प्रेरणादायक और समाज के लिए धरोहर है। हमारे छत्तीसगढ़ में भी नये कलमकार नयी ऊर्जा के साथ लिख रहे हैं । इन्हें यदि छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का मार्गदर्शन मिलता रहेगा तो हमारी छत्तीसगढी़ साहित्यिक परम्परा समृद्ध होगी। इसी कड़ी में चार पुस्तकों का विमोचन हम सबके लिए एक यादगार पल है। यह बात रायपुर में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधान पाठक एवं श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवार्डी गीतकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने कही ।

इस बारे में हमारे न्यूज संवाददाता ने बताया कि रायपुर के वृंदावन हाल में मानसरोवर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में वार्षिक सम्मेलन हुआ, जिसमें शुधा शर्मा की छत्तीसगढी़ कहानी संग्रह मनटोरा, चोपेश्वर साहू की प्रथम छत्तीसगढी़ काव्य संग्रह दाई के दुलार, लता त्रिशा शर्मा की ‘ कृष्णामृत ‘ और डाॅ विजय कुमार कन्नौजे की ‘ संत बाबा गाडगे ‘ साझा संकलन का विमोचन हुआ।

जिसमें समारोह की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार रामेश्वर शर्मा ने चारो पुस्तकों पर अपनी सारगर्भित समीक्षा और महत्वपूर्ण सुझाव दी। विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ललित मिश्रा और अकादमी के मार्गदर्शक कुलेश्वर साहू ने सबको बधाई देते हुए निरंतर नये – नये विषय में लिखने की प्रेरणा दी । पुस्तक विमोचन के बाद आमंत्रित साहित्यिक संस्थाओं एवं कवियों का प्रशस्ति पत्र के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख है हिन्दी साहित्य अकादमी के शोभा शर्मा, इंद्रदेव यदु, डाॅ कमला वर्मा, दिलीप टिकरिहा, नरेन्द्र वर्मा अरमान , राजू छत्तीसगढिया, मंशाराम गंधर्व, राकेश सेन, योगिता साहू फूलकैना, राकेश साहू, कुश कुमार साहू, चिंता राम धुर्वे, पुहुप राम निषाद, कमलेश साहू रोहिदास निषाद अंबागढ़ चौंकी, राहुल सोनकलिहारी, सुनीता शर्मा रायपुर, जलेश्वरी वस्त्रकार बिलासपुर, रामकुमार पटेल बिलासपुर, नर्मदा सेवक दीवान महासमुंद, त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम से मकसूदन साहू बरीवाला ,मोहनलाल मानिकपन केंवरा यदु मीरा, जीवन चन्द्राकर दुर्ग, वक्ता मंच रायपुर से शुभम साहू, काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया रायगढ से प्रियंका गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, सांईनाथ फाउंडेशन से आशीषराज सिंघानिया, कुलदीप सिन्हा, नवकलमकार साहित्य मंच तुकाराम साहू, हमर गंवई गाँव राजकुमार निषाद, संगवारी साहित्य समिति सिर्री रामेश्वर साहू, मनमोहन सिंह ठाकुर, राकेश नारायण बंजारे, छत्तीसगढी़ साहित्य समिति, चिन्हारी साहित्य समिति, उजियार साहित्य समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही । सभी नवोदित रचनाकारों की रचनाएं प्रशंसनीय रही। मंच का कुशल संचालन महेन्द्र कुमार बेजुबाँ और नूपुर साहू ने किया।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!