
नकाबपोश बदमाशों ने आठ हजार की छिनैती, जांच में जुटी पुलिस
लालगंज, प्रतापगढ़। नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने रिश्तेदारी आ रहे पीड़ित पर तमंचा सटाकर आठ हजार नकदी की छिनैती कर ली। पीडित ने घटना के बाबत मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी है। पडोसी जिले अमेठी के गौरीगंज थाना के हुण्डलियन का पुरवा सराय भागमानी निवासी चंद्रमोहन तिवारी के पुत्र अमरनाथ तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सत्ताईस मई को रात्रि लगभग पौने नौ बजे वह अपने घर से बाइक द्वारा सांगीपुर होते हुए लालगंज रिश्तेदारी आ रहा था। रास्ते में लालगंज कोतवाली के गोसांई का पुरवा पेट्रोल पम्प के समीप लालगंज की तरफ से दो अपाचे बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाश उसकी बाइक रूकवा लिया। बदमाशो ने पीडित पर तमंचा सटाकर मारपीट शुरू कर दी। इस बीच बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया। पर्स मे आठ हजार नकदी व जरूरी कागजात बदमाश उडा ले गये। पीड़ित ने शोर मचाना चाहा तो बदमाशों ने गाली देते हुए जानलेवा धमकी दी। घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर मिली है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी