
*राठ के शिक्षक भुवनेश व अनीता कौशल को उप्र पारस रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित*
राठ—–समाजसेवी संस्था पारस एजुकेशनल सोसायटी उप्र के तत्वाधान में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सभागार बरेली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री उप्र अरुण कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विधान परिषद सदस्य महाराज सिंह, पारस एजुकेशनल सोसायटी के संरक्षक एवं अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने गल्हिया गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक भुवनेश तिवारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय बकरई की शिक्षक अनीता कौशल को उप्र पारस रत्न सम्मान से सम्मानित किया।यह सम्मान शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए दिया गया। यह सम्मान पारस एजुकेशनल सोसायटी बरेली द्वारा प्रति वर्ष दिया जाता है। दोनों शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में छात्रों के हित के लिए विशेष रूप से प्रयासरत करते रहते हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी विद्यालय से प्रति वर्ष बच्चें निकलते हैं।