A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

ग्वालियर वाले ठेकेदार पर ही क्यों मेंहरबान है जिला चिकित्सालय बेतुल के सिविल सर्जन प्रायवेट सिक्योरिटी गार्डों का ठेका हर बार उसी ठेकेदार को क्यो

बेतुल जिले में प्रायवेट सिक्योरिटी गार्ड और सफाई का ठेका बेतुल जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ बारंगे हर बार एक ही व्यक्ति को ग्वालियर वाले को ही क्यों ठेका दे रहे इस प्रकार बार बार एक ठेकेदार जो ग्वालियर का हे उसको ही ठेका देना टेडी खीर साबित हो रहा है बेतुल जिला में ओर भी ठेकेदार हैं जो जिला चिकित्सालय बेतुल में प्रायवेट सिक्योरिटी गार्ड और सफाई का ठेका भरते हें पर उनको हमेशा दर किनार कर दिया जाता है जिसे लेकर जिले के सिक्योरिटी ठेकेदार कलेक्टर बेतुल से लेकर भोपाल तक शिकायत कर चुके मगर इसके बाद भी ठेका ग्वालियर वाले को ही दिया जा रहा बताया जाता है बेतुल जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन अशोक बारंगे कंडीशन ओर शर्त कुछ ऐसी रख देते हे कि जिला का ठेकेदार ठेका ले हि नहि सके पुत्रों कि माने तो सफाई का ठेका एक करोड़ ओर सिक्योरिटी का ठेका पचास लाख में रख देते हैं जिससे स्थानीय ठेकेदार ठेका ले हि नहि सकता ओर बार बार ग्वालियर वाले को ठेका मिल जा रहा  हर बार एक ही कंपनी को फायदा पहुंचाने से सिविल सर्जन को भी कूछ ना कूछ लाभ मिल जाता है इसे लेकर जब बेतूल सिविल सर्जन से उनके मोबाइल नम्बर पर फ़ोन कर जानकारी मांगी तो उनका कहना पड़ा में फ़ोन पर जवाब नहीं देता सोमवार बेतुल ज़िला चिकित्सालय आ जाओ जानकारी मिल जाएगी ओर बोलकर फोन काट दिया जबसे सिविल सर्जन बारंगे बने होस्पिटल का सुरक्षा सफाई व्यवस्था चरमरा गयी इनके कार्यकाल में डाक्टर के द्वारा मरीज से मारपीट भी कि जाती है ओर पुलिस में कम्पलेन करने पर पुलिस भी लेती है डाक्टर का पछ कुल मिलाकर पुरी व्यवस्था भ्रष्ट हैं अपराधिक प्रवत्ती के लोग जिला चिकित्सालय बेतुल होस्पिटल में गार्ड हे जिनका मेडिकल ओर चरित्र  प्रमाण पत्र तक जमा नहीं किया जाता ओर यह कि महिला सफाई कर्मी मरीज के परिजन के साथ करती है अभद्र व्यवहार इन सभी विषयों को लेकर बेतुल के प्रायवेट सिक्योरिटी गार्डों के ठेकेदार जल्द मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री मो

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!