डीआईजी एवं एसएसपी ऑफिस पहुंचे दर्जनों पत्रकार पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ हल्ला बोल

- डीआईजी एवं एसएसपी ऑफिस पहुंचे दर्जनों पत्रकार पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ हल्ला बोल
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
झांसी जिले के तहसील गरौठा के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकार साथी राजेंद्र बुंदेला कृष्ण कुमार सोनी कृष्ण चंद्र पाठक आदि की तहरीर पर एरच थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुकदमा दर्ज होने पर कोई कार्यवाही न होने पर एवं पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकियों को लेकर आज दर्जनों पत्रकारों ने डीआईजी जिलाधिकारी एवं एसएसपी को ज्ञापन सोपा।
जिसमें ज्ञापन देने वाले दर्जनों पत्रकारों ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए बताया की पत्रकारों को धमकियां दी जा रही हैं जिससे पत्रकारों में भय का माहौल व्याप्त है।
ऐसी परिस्थितियों में क्षेत्रीय घटनाओं पर कवरेज करना व पत्रकारिता करना मुश्किल हो रहा है।
दिनांक 22/5/2024 को मुकदमा संख्या 0067 थाना एरच जिला झांसी में पंजीकृत है लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही न किए जाने से घाट संचालक नरेंद्र राजपूत के हौसले बुलंद है।
इसके साथ ही पत्रकार साथियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त नहीं हो रहा है ऐसी स्थिति में पत्रकारिता करना संभव नहीं रह गया।
जबकि घाट संचालक राजनीतिक संरक्षण का लाभ ले रहा है व हम पत्रकार साथियों को लगातार गंभीर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकियां भी दे रहा है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मामले को संज्ञान में लेकर उचित कानूनी कार्यवाही कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए एवं पत्रकारों सुरक्षा मुहैया कराई जाए