A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेशमध्यप्रदेश

*वैष्णो सेवा समिति के पांचवे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप) के आयोजन का हुआ शुभारम्भ*

*वैष्णो सेवा समिति के पांचवे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप) के आयोजन का हुआ शुभारम्भ*

रिपोर्ट :मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

आगरा।वैष्णो सेवा समिति के पांचवे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप) के आयोजन आयोजन का बल्केश्वर स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल में हुआ शुभारंभ

Related Articles

इस अवसर पर समिति की संस्थापक बबिता गोयल ने अपने संबोधन में कहा,स्कूल के

बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए , प्रशिक्षण शिविर( समर कैंप)आवश्यक है । जो बच्चे असहाय हैं उनको संस्था की तरफ से निशुल्क सिखाया जा रहा है ।

आज वैष्णो सेवा समिति के द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का प्रारम्भ, सिटी कान्वेंट स्कूल बल्केश्वर में लगाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि में रहे समाजसेवी क्षत्रीय स्वर्ण समाज की प्रदेश अध्यक्ष ललितेश वर्मा एवं सिटी कान्वेंट स्कूल की, प्रिंसिपल श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव एवं श्रीमान गिन्नी मैडम एवं , समाजसेवी एवं वैष्णो सेवा समिति के मार्गदर्शक विवेक गर्ग एवं समाजसेवी हुकुम सिंह भी मौजूद रहें। वैष्णो सेवा समिति के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह गहलोत एवं समिति के उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, वैष्णो सेवा समिति की संस्थापक बबीता गोयल अध्यक्ष । समिति के पदाधिकारी द्वारा एवं मुख्य अतिथियों और सभी टीचरों ने दीप प्रज्वलन करके समर कैंप प्रारंभ किया । आज बच्चों के लिए सामाजिक संस्था द्वारा प्रशिक्षण शिविर के महत्व पर , अपने विचार रखने का अवसर प्राप्त हुआ । आज जरूरत है बच्चों को मल्टीटैलेंट होने की अधिकार हम सभी माता-पिता अपने बच्चों की एकेडमिक स्थल पर ही ध्यान देते हैं । और फिर वही अच्छा करने के लिए भी प्रेरित करते हैं । किंतु अत्यधिक दबाव देना शायद अनुचित है । आज के समय में अन्य बहुत सारे क्षेत्र में बच्चे बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर अपने परिवार समाज और देश को गौरवान्वित कर अपना नाम रोशन कर सकते हैं । अतःबच्चों की रुचि अनुसार उनको उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए । जिससे प्रत्येक बच्चा अपनी क्षमता अनुसार कुछ अच्छा कर अपना नेम फेम प्राप्त कर सके । और बच्चों के साथ महिलाओं ने भी सीखने का हुनर जागृत किया ।

वैष्णो सेवा समिति ने बहुत ही भव्य विशाल ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर में लगभग 1,000 बच्चों और महिलाओं ने जिसमें की उम्र की कोई सीमा नहीं थी । 60 साल तक की भी सीखने आए सभी ने अलग-अलग कलाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

जैसे कि मेहंदी, बच्चों का डांस, महिलाओं का डांस ,स्केटिंग ,जूडो कराटे ,क्रिकेट ,सिलाई बैडमिंटन, ,,कैलीग्राफी ,ढोलक ,मंडाला आर्ट, ड्रॉइंग ,साड़ी ड्रेपिंग, फाउंटेन ,,ब्यूटीशियन, हेयर स्टाइल , मंडला आर्ट

जिसमें सभी पदाधिकारियों का पूरा सहयोग रहा

श्वेता शर्मा ,रजनी बत्रा ,मीना गर्ग , लवी गोयल , अंजुल गुप्ता जी ,श्रुति अग्रवाल रही सिटी कान्वेंट की प्रबंधक रेखा गुप्ता जी एवं प्रिंसिपल श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव ने हमें अपना पूरा सहयोग दिया वैष्णो सेवा समिति एवं समस्त पदाधिकारी धन्यवाद देते है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!