Uncategorized

किर्गिस्तान में पाकिस्तानी छात्रों की मौत के बाद भारतीय छात्रों ने सीएम डॉ. मोहन यादव से लगाई मदद की गुहार।

मेडिकल की पढ़ाई करने गए मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की जान खतरे में है। वर्तमान में मध्य प्रदेश से 1200 छात्र एवं पूरे देश से लगभग 30 हजार छात्र किर्गिस्तान में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों ने मध्यप्रदेश के सी एम डॉ. मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है। छात्रों का कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए नहीं तो उनकी जान जा सकती है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा –

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। मोहन यादव ने कहा है मोदी सरकार उनकी चिंता कर रही है। स्थानीय स्तर पर विवाद के कारण किर्गिस्तान में अशांति की स्थिति निर्मित हुई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों से फोन पर बात की। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया की सभी विद्यार्थी हॉस्टल में रह रहे हैं और उन्हें फिलहाल कोई परेशानी नहीं है।

विदेश मंत्री ने कहा हालात फिलहाल नियंत्रण में है-

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनको भरोसा देते हुए कहा है कि वह हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करें। उनकी शीघ्र ही परीक्षा होने वाली है। वे सभी परीक्षा में शामिल हों। इसके बाद ढाई महीने का अवकाश रहेगा। उन्हें घर बुला लिया जाएगा। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है की हालत फिलहाल नियंत्रण में है। भारतीय छात्रों को फिलहाल घर के अंदर रहने की सलाह दी है। और दूतावास से संपर्क में रहें।

छात्र एवं परिजन की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर –

किर्गिस्तान में निर्मित हुई अशांति की स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश के अध्यनरत छात्रों की सहायता के लिए एवम परिजन की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर   011-26772005, 0755-2708059 एवम 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर छात्र एवं परिजन इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!