पत्रकारों को पंच बता बदतमीजी करने लगी साढ़ पुलिस
ब्रेकिंग न्यूज

पत्रकारों को पंच बता बदतमीजी करने लगी साढ़ पुलिस
पत्रकार अंकुर शुक्ला के ही गाँव में हुए एक मामले में गाँव वालों के सामने की बेज्जती
चौकी इंचार्ज बिरहर के द्वारा थानाध्यक्ष को दिया गया था परिचय फिर भी किया गया पत्रकार के सम्मान से खिलवाड़
साढ़ थाना क्षेत्र में इतनी होती हैं अराजकता, इतनी हुईं चोरियाँ पर किसी का खुलासा नहीं
जुएँ का कारोबार भी फल फूल रहा आज तक नहीं हुईं एक भी गिरफ्तारी
देशी ठेकों से समय से पहले व समय के बाद बिकती है शराब आज तक कोई कार्यवाही नहीं
पुरे क्षेत्र में ठेकों के अगल बगल चल रही हैं अवैध कैंटीन कोई कार्यवाही नहीं
प्रतिबंधित पेड़ों की आए दिन होती है कटान कोई कार्यवाही नहीं
बस पत्रकारों को सब के सामने बेइज्जत करना महोदय समझते हैं गर्व की बात
जो व्यक्ति समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता हो उसे समाज के सामने नीचा दिखाना क्या सही है
स्वाभिमान के साथ जीवन जीने वाला व्यक्ति और हमेशा समाज को समर्पित रहने वाले व्यक्ति को ऐसे लोग अपनी जीवन लीला समाप्त करने को करते हैं मजबूर
जीवन जियूँगा तो स्वाभिमान से अन्यथा श्री चरणों में स्थान तो जरूर मिलेगा….