A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

महिलाओं ने किया रक्षासूत्र अभियान का समर्थन नीरज ढींगरा को सौपे रक्षासूत्र

नीरज ढींगरा पहुंचाएंगे महिलाओं से एकत्रित कर प्रधानमंत्री को रक्षासूत्र

महिलाओं ने किया रक्षासूत्र अभियान का समर्थन नीरज ढींगरा को सौपे रक्षासूत्र

नीरज ढींगरा पहुंचाएंगे महिलाओं से एकत्रित कर प्रधानमंत्री को रक्षासूत्र

गाडरवारा : पिछले लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री जब अपना लोकसभा उम्मीदवारी का नामांकन भरने के लिए जा रहे थे तब उन्होंने अपनी मां हीराबेन मोदी से आशीर्वाद लिया था लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का स्वर्गवास हो जाने के कारण प्रधानमंत्री को उनकी मां का आश्रीवाद नही मिल सका हाल ही में अपने भावुक मन से उन्होंने इसे एक मीडिया साक्षात्कार में भी बयां किया था । हनुमान जन्मोत्सव के शुभ दिन प्रारंभ हुई रक्षा सूत्र अभियान की पहल रंग ला रही है, ढींगरा की मुहिम से बहुतायत संख्या में लोग जुड़कर ढींगरा की इस मुहिम का समर्थन कर रक्षासूत्र भेंट कर रहे हैं। स्वाभिमानी भारतीय संघ के अध्यक्ष नीरज ढींगरा ने देश की महिलाओं से अपील की कि वह प्रधानमंत्री के लिए आशीर्वाद स्वरुप रक्षासूत्र भेजें, जिसे वह प्रधानमंत्री को सौंपेंने के लिए संकल्पित है।

विदेशों से भी मिल रहा समर्थन

Related Articles

इस अभियान के माध्यम से नीरज ढींगरा ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ रहने और उनके पुनः विजय होने का भी आशीर्वाद रक्षासूत्र के माध्यम से देश की महिलाओं से मांगा है। जिसे वह आगामी समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट कर सौंपेंगे । ढींगरा की यह अनोखी और भावुक मुहिम रंग लाती नजर आ रही है जिसे ना केवल गाडरवारा से अपितु समूचे देश से समर्थन प्राप्त हो रहा है। देश के कोने कोने से महिलाएं प्रधानमंत्री के लिए विभिन्न कामनाओं के साथ अपने रक्षासूत्र नीरज ढींगरा को भेज कर उनके इस अभियान में सहभागी बन रही है। विदेश से भी सहयोग आना प्रारंभ हो गया है।

कामगार महिलाएं भी बनी हिस्सा

बीते दिन गाडरवारा की कामगार महिलाएं और प्रदेश की लाडली बहनों ने जो गाडरवारा के घर-घर जाकर काम करती हैं अखबार के माध्यम से इस अभियान की जानकारी पाकर प्रेरित होकर स्वयं ढींगरा के निवास स्थान जाकर उनको रक्षासूत्र सौपे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद भेजा। इसी क्रम में गाडरवारा शहर के ब्राह्मण समाज, स्वर्णकार समाज द्वारा कुछ दिन पूर्व रक्षासूत्र अभियान का समर्थन किया गया है और भारी मात्रा में रक्षासूत्र भेंट किए गए।

ढींगरा ने की महिलाओं से अपील

नीरज ढींगरा बताते हैं कि मां की छत्र छाया प्रेरणा प्रदान करती हैं। मातृत्व स्नेह स्वाभिमान जाग्रत करता है । ढींगरा कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदैव मातृ आशीष को प्राप्त कर अपने नए पथ का सफर तय किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मातृसुख से वंचित हैं, तब देश की मातृशक्ति उनको मातृत्व स्नेह से अभिसिंचित कर उनके मनोबल को बनाए रखने में अग्रसर होना चाहती है। देश के विभिन्न अंचलों से माताओं द्वारा आशीर्वाद रूपी रक्षासूत्र स्वाभिमानी भारतीय संघ के द्वारा “रक्षासूत्र अभियान” चलाकर एकत्रित किए जा रहे हैं। संघ के अध्यक्ष नीरज ढींगरा ने देश की माताओं से आह्वान किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शुभ आशीष के रूप में रक्षासूत्र भेज कर बल प्रदान करें।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!