
धूमधाम से मनाया एमएसजी सत्संग भंडारा
भीषण गर्मी के बावजूद उमड़ी साध-संगत
श्रीगंगानगर। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा तथा मानवता भलाई केंद्र, मौजपुर धाम बुधरवाली में राजस्थान की साध-संगत ने एमएसजी सत्संग भंडारा धूमधाम से मनाया। भीषण गर्मी के बावजूद भंडारे में भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। साध-संगत के आगमन के मद्देनजर पानी व छाया के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे, ताकि गर्मी के मौसम में किसी को कोई परेशानी न हो।
सेवादार वेदप्रकाश रहेजा इन्सां ने बताया कि पावन भंडारे की शुरुआत बेशक रविवार सुबह 11 बजे हुई, लेकिन साध-संगत का शनिवार सांय से ही आना अनवरत जारी रहा। इस अवसर पर मानवता भलाई कार्यों के तहत जरूरतमंद परिवारों के 76 बच्चों को कपड़े वितरित किए गए। एमएसजी सत्संग भंडारे में उपस्थित साध संगत ने बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरुजी के वचनों को एकाग्रचित्त होकर श्रवण किया।
पावन भंडारे में कविराजों ने भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर पूज्य गुरुजी द्वारा अप्रैल महीने में भेजी गई चिट्ठी एक बार फिर साध-संगत को पढक़र सुनाई गई। वहीं साध-संगत को पूज्य गुरुजी द्वारा नशों के खिलाफ जागरूक करने के लिए गाए गए सॉन्ग ‘मेरे देश की जवानी’ और ‘आशीर्वाद मांओं का’ भी चलाए गए।
पवित्र भंडारे की समाप्ति पर आई हुई साध-संगत को सेवादारों ने कुछ ही मिनटों में लंगर-भोजन खिला दिया। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने सन् 1948 के अप्रैल माह में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना करने के पश्चात् मई महीने में पहला सत्संग फरमाया था। इसलिए साध-संगत मई महीने को पवित्र एमएसजी सत्संग भंडारा माह के रूप में मनाती है।[प्रेस नोट]