
💥 *बड़ी खबर*💥
*नेताजी का फोन घनघनाने के बाद रेत माफियाओं के खिलाफ SDM की कार्यवाही हुई फ्लाप*
कलेक्टर की मीटिंग ज्वाइन करने कहकर मौके पर ट्रक और डंफर छोड़कर गए थे SDM, रेत माफिया पकड़े हुए ट्रक लेकर भाग निकले , SDM ने 25 -30 ट्रक बीरा रेत खदान में छापामार कार्यवाही के दौरान पकड़े थे। माना जा रहा है कि नेताजी के एक फोन के बाद रेत माफियाओं के खिलाफ रोकनी पड़ी पूरी कार्यवाही।