A2Z सभी खबर सभी जिले की

डॉ खान परिवार सहित हज यात्रा पर हुए रवाना

इस्लाम धर्म के पांच फर्ज में एक फर्ज हज है

हजारा, पीलीभीत । इस्लाम धर्म में हज यात्रा को बहुत ही पवित्र माना गया है। इस्लाम धर्म के पाँच फ़र्ज़ में एक फ़र्ज़ हज है।

लखीमपुर खीरी जनपद के अंतर्गत सम्पूर्णनानगर खीरी कस्बे के निवासी समाज सेवी डाॅ इज़हार अहमद खान को संपूर्णानगर के लोगों ने पवित्र हज यात्रा पर रवाना होने से पहले फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
जाने से पहले डा ख़ान ने नमाज़ अदा कर अल्लाह का शुक्र अदा किया और कहा कि भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हज सुविधा ऐप बनाया है। जिससे हज यात्रियों को बहुत आसानी हुई और सारी जानकारी उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से अपील भी की कि हज यात्रा में आने वाले खर्च को कुछ और कम करें। जिससे अधिक से अधिक लोग हज यात्रा पर जा सकें l
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं अल्लाह के घर में जाकर अपने प्यारे मुल्क हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तानवसियों की तरक्की और भाई चारे के लिए प्रार्थना करूंगा।
डा. ख़ान और उनका परिवार हमेशा से ही समाज सेवा में अग्रणी रहा है। चाहे गरीब बच्चों की पढ़ाई हो या गरीब बच्चियों की शादी हो या किसी गरीब को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हो ,बाढ़ पीड़ितो,अग्नि पीड़ितों आदि का सदैव ही डा. ख़ान ने सहयोग किया है ।
इस मौक़े पर मुफ़्ती आबिद रजा, मौलाना निहाल रजा, सैयद मोईन, ख़लील ख़ान, सिद्दीक़ ख़ान, अकील ख़ान, बुंदन ख़ान,यूसुफ़ ख़ान, रईस इदरीसी, रहमत अंसारी, राशिद, बब्बू, कल्लू मिस्त्री, अरविंद वर्मा, राणा सिंह, नीटू भसीन, रामसुभग, जग्गू, मुन्ना मकैनिक, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!