
आसमानी बिजली गिरने से एक महिला समेत एक पुरुष की मौत, एक अन्य घायल। संवाददाता बसंत यादव (सिवनी इंडिया न्यूज दर्पण) सिवनी। इन दोनों जिले भर में गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाओं के चलते जनजीवन जहां बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वही धूमा क्षेत्र के कई गांव में मंगलवार को गरज-चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश, आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति झुलस गया है। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर ले जाया गया है।धूमा थाना प्रभारी सतीश उईके से प्राप्त जानकारी के अनुसार आसमानी बिजली से गिरने से विनीता पति विनोद मरावी (26) निवासी ग्राम भुरकुंडी, व दशरथ पिता ऐतन यादव (45) निवासी ग्राम केवलारी धाधर खैरी थाना धूमा की मौत हो गई।वहीं बुद्धू सिंह पिता चतुरसिंह (48) निवासी बंटवानी घंसौर का घटनास्थल रहलोनरोड थाना धूमा आसमानी बिजली से झुलस गया है जिसे उपचार के लिए धूम अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया जहां उसका उपचार जारी है।