इंटरमीडिएट में चार्ली, हाई स्कूल में रोशनी ने किया नाम रोशन

सिद्धार्थ नगर।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कराई गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर जारी हो गया। परीक्षा परिणाम आने की सूचना के बाद परीक्षार्थियों में बेचैनी बनी रही। घड़ी की सूई कब दो बजे वाले कांटे पर पहुंची, यह दैखने में बच्चे जुटे हुए थे। दोपहर के दो बजते ही परीक्षा परिणाम जारी होना शुरू हो गया। आंकड़ों के मुताबिक हाईस्कूल में 39633 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें 33266 शामिल हुए। 30768 बच्चे उत्तीर्ण हुए।
जिले में 92.49 प्रतिशत परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। इसमें हाईस्कूल में जोखना देवी इंटर कॉलेज मंझरिया खेसरहा की हाईस्कूल की छात्रा उजाला जिले के टॉपरों में प्रथम स्थान पर हैं। इसके साथ ही उजाला प्रदेश के टॉपरों में 10वें स्थान पर है। खुशी पांडेय 96.69 विद्यामंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार द्वितीय, मोहम्मद खालिक धूपा देवी आदर्श इंटर कॉलेज बेलौहा खेसरा का जिले के टॉपरों में तीसरा स्थान रहा। वहीं, इंटरमीडिएट में 24726 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें 23349 परीक्षा में बैठे और 21079 उत्तीर्ण हुए। जिले में उत्तीर्ण होने वालों का प्रतिशत 90.28 रहा। इंटरमीडिएट में चार्ली गुप्ता 97.60 प्रथम, पलक सिंह 97.40 द्वितीय, निधि 97 तृतीय स्थान पर जिला टॉपर में और यह मेधावी प्रदेश के टॉपरों के साथ ही जिले के टॉपरों में जगह बनाई है। जिले में बेटियों ने मेधा का डंका बजाया है। इनसे न सिर्फ परिवार के लोग खुश हैं। बल्कि शिक्षक और सहयोगी भी प्रशन्न हैं।