Uncategorized

आए दिन गलियों में चेंबर छोड़ देते हैं खुला, नगर परिषद की लापरवाही

राजस्थान जिला चूरू सरदारशहर नगर परिषद की लापरवाही। आए दिन गलियों में चेंबर छोड़ देते हैं खुला ।आज दिनांक 13 मई 2024 को सब्जी मंडी के पास फतेहपुरिया मॉल के आगे एक गौ माता गंदी नाली के चेंबर में गिर गई ।तभी वहां मौजूद एक गो भक्त ने श्री भैरव गो चिकित्सालय की टीम को इसकी सूचना दी। श्री भैरव गो चिकित्सालय के बहुत ही सेवाभावी, कर्मठ कार्यकर्ता विशाल चायल, देव सोनी, जयदीप तिवारी व अन्य गो भक्तों ने समय पर पहुंचकर गौ माता को सकुशल बाहर निकाला। इसके अलावा वहां मौजूद गो भक्तों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और शहर में खुले पड़े चैंबरों पर तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया। समय रहते हुए प्रशासन यदि इस गंभीर समस्या की और ध्यान नहीं देता है तो सभी गो भक्त एक बड़ा आंदोलन नगर परिषद के खिलाफ करेंगे । गणेश जोशी वंदे भारत लाइव टीवी रिपोर्टर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!