नागपुर:-गर्मी की छुटटिया शूरू हो चुकी है। लोग छुटटिया मनाने अपने घरो व रिश्तेदारो के यहां आने जाने लगे है। ऐसे मे ट्रेनों मे भीड़ होने या रिजर्वेशन न मिल पाने से बस से सफर करना पड़ता है। इसका फायदा निजी बस संचालक उठा रहे है। टैवलस संचालको ने हर रूट पर किराये मे बढोतरी कर दी।निजी अनुबंध लायसेंस वाहन श्रेणी मे बस के लिए सरकार द्वारा अधिकतम किराये की दर निर्धारित है। जो शासकीय बस के किराये के दल से 50% से अधिक नही होनी चाहिए। आरटीओ ने नियम भी बनाया था कि प्रत्येक ट्रेवलस संचालक अपने दुकान के बाहर किराये की सूची जरूर लगावे,जिससे यात्रीयो को अपने गंतव्य स्थान के किराये की जानकारी हो। अधिक किराया लिए जाने पर यात्रीगणो को बस से यात्रा मे परेशानी होती है। ऐसे मे संबंघित विभाग व अधिकारियो को इस विषय पर जरूर ध्यान देना चाहिए, व यात्रीयो की समस्या का हल करना चाहिए। यात्रीगण अधिक किराया लेने पर संबंधित विभाग के ईमेल पर शिकायत दर्ज करा सकते है। ईमेल:-dycommr•enf@gmail.com

2,504 1 minute read