A2Z सभी खबर सभी जिले कीसागर

धर्मश्री तिराहा से भोपाल रोड तक बाईपास रोड के भूमि उपलब्ध कराने के लिए भू- स्वामियों ने कलेक्टर को सौंपा सहमति पत्र

सागर। धर्मश्री चौराहा सागर से भोपाल रोड लेहदरा नाका तक के लिए बाईपास रोड बनाए जाने के लिए प्रभावित होने वाले भू-स्वामियों ने आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य को अपनी भूमि देने के लिए सहमति पत्र सौंपा एवं कहा कि शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर जनहित में यह बाईपास बनाया जाए। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने भूमि स्वामियों के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आपके फैसले से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि सागर से भोपाल जाने एवं भोपाल से सागर आने के लिए समय भी कम लगेगा और सागर में आने वाले अन्य जिलों के लोगों का सुविधा अनुसार सागर में प्रवेश होगा।

कलेक्टर श्री आर्य ने भूमि स्वामियों के इस फैसले को जनहित में बहुत आवश्यक बताया। भूमि स्वामियों द्वारा स्वामी सहमति पत्र में बताया गया है कि मेडीकल हास्पिटल एवं जिला हॉस्पिटल से गंभीर हॉलत में रिफर किये गये मरीजों को अभी सिटी में से जाना होता है जिसमें कॉफी समय लगता है। यदि यह धर्मश्री से भोपाल रोड जोड़ने हेतु बाईपास रोड पूरा जुड़ जाता है तो एम्बुलेंस एवं सभी वाहनों के लिए सागर से भोपाल जाने के लिए बाईपास रोड बहुत ही सुविधाजनक रहेगा एवं धर्मश्री से गुलाब बाबा मंदिर रोड, आगे शीतला माता मंदिर रोड से मोतीनगर चौराहे तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी एवं लोगों का आवागमन आसान होगा। साथ ही इस रोड से बदौना, बम्हौरी, रेंगुवा, सोमला, रतौना, कनेरा, भापेल के किसानों को भी इस रोड का लाभ होगा। जिससे सागर से भोपाल जाने के लिए समय की भी बचत होगी एवं शहर का ट्राफिक भी कम होगा।

भूमि स्वामी श्री प्रकाश चंदेल, श्री सत्यनारायण, श्री सरमन, श्री संजय, श्री प्रकाश ,श्री कमलेश, श्री शंकर लाल ,श्री अजय, श्री दुर्ग सिंह ,श्री खूब सिंह ,श्री शंकर लाल,श्री पन्नालाल , श्री पहलाद , श्री सत्यनारायण , श्री आदर्श साहू सचिन घोसी ,रमेश चंदेल ,श्री करण पाराशर ,श्री राकेश ओमरे ने इस संबंध में बताया कि यह बाईपास रोड पूर्व से आधा बना हुआ उसको भोपाल रोड से जोड़ा जाना जनहित में उचित होगा एवं बाईपास रोड बनाने में जो भी भूमि रोड में जायेगी सभी भूमि स्वामी कलेक्टर गाइड लाईन के अनुसार जो भी राशि होगी उसको लेने के लिए सहमत हैं। जरूरत पड़ने पर सभी भूमि स्वामी दान पत्र देने के लिए भी तैयार रहेंगें।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!