सोनभद्र में सपा ने पूर्व सांसद छोटे लाल खरवार को बनाया प्रत्याशी

सोनभद्र ।राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिले के जिलाध्यक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पूर्व विधायकों से गहरी विचार विमर्श करने के बाद पूर्व सांसद छोटेलाल सिंह खरवार को अपना प्रत्याशी घोषित कर
सबको चौंका दिया है।
सोनभद्र से सपा ने पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद, पूर्व विधायक चकिया जितेंद्र कुमार पूर्व विधायक राबर्ट्सगंज परमेश्वर दयाल और युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बबलू धंगार को दरकिनार कर भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल सिंह खरवार पर दांव लगाया है जातीय समीकरण को देखते हुए सोनभद्र से छोटे लाल सिंह खरवार की जीत निश्चित मानी जा रही है।
छोटे लाल सिंह खरवार को सपा ने प्रत्यासी घोषित कर दुद्धी विधान सभा उप चुनाव में भी विजय सिंह गोंड की जीत के कयास लगाए जा रहे हैं दुद्धी विधान सभा में भी खरवार मतदाताओं की बड़ी संख्या में भागीदारी है।
2019 के लोकसभा चुनाव मे अपना दल के खाते मे चली गई थी रॉबर्टसगंज सुरक्षित लोकसभा 80 की सीट। जिसपर अपना दल के उम्मीदवार पकौड़ी लाल कोल सांसद चुनें गये हैं। वैसे इसबार अपना दल ने पकौड़ी लाल कोल के बहू पर अपना भरोसा जताया है। टिकट की चाह मे भाजपा के पूर्व सांसद ने भाजपा का साथ छोड़ साइकिल पर सवार हो कर अपना दल -भाजपा को शिकस्त देने के लिए। अभियान तेज कर दिये हैं। लोगों की मानें तो राबर्ट्सगंज की सीट अब दिलचस्प होगी।