A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
आज मेडिकल कॉलेज में मनाया जाएगा नर्स दिवस

सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल काॅलेज में रविवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नर्सों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इसको लेकर मेडिकल कालेज ने तैयारी पूरी कर ली है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल 12 मई को मनाया जाता है। यह दिन स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नर्सों के योगदान को सम्मानित करने और जश्न मनाने के लिए समर्पित है। इस बार अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2024 का थीम है हमारी नर्सें, हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति। इसी के तहत मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।