
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा के पीजी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का थ्री लेयर पर सुरक्षा 24 घंटे तैनात है पहले चरण में हुए चुनाव को की एवं को स्ट्रांग रूम पीजी कॉलेज परिसर में सुरक्षित रखा गया है इसका छिंदवाड़ा कलेक्टर एवं एसपी निरीक्षण कर रहे हैं आगामी 4 जून को नतीजे तक यहां पर विभिन्न चौकसी एवं सुरक्षा सीसीटीवी युक्त 24 घंटे तैनात टीम निरीक्षण कर रही है.!???
आम जनता एवं राजनेताओं की निगाहें लोकसभा चुनाव के नतीजे आने तक हलचल मची हुई है अभी चार चरण के लोकसभा चुनाव देश में हुए हैं विभिन्न राजनीतिक दल अपने अपने स्तर पर समय-समय पर चुनावी स्टंट लोगों तक पहुंच रही है,,,,,, धार्मिक आरक्षण जाति आरक्षण राम मंदिर आदि कई मुद्दे हैं लेकिन मूल मुद्दे के नजारत राजनीतिक पार्टी दिखाइए बेरोजगारी एवं सुरक्षा आंतरिक एवं बहारिक सुरक्षा को लेकर कोई राजनीतिक दल जनता को प्रभावित नहीं कर पाए ।।।
चुनावी नतीजे को लेकर सत्तो का दौर चालू हो चुका है