
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
गढ़वा से
थाना क्षेत्र के बघौता मोड के समीप कार और बाइक के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में चिरौजिया गांव निवासी चंदन कुमार मेहता, झलुवा निवासी नवाब अली, छतरपुर निवासी मनोउर अंसारी शामिल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त सभी लोग बघोता मोड पर अपने बाइक से खड़े थे। इस दौरान एक कार सवार ने उनके बाइक में टक्कर मार दिया। जिसमें उक्त तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है।