
**सेवा परमोधर्म*
तिलक कॉलेज द्वार के पास NSUI कटनी द्वारा निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ
कटनी न्यूज – कटनी जिले के अग्रणी शासकीय तिलक महाविघालय प्रवेश द्वार के पास युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा के मार्गदर्शन पर छात्रों और राहगीरों के कंठ को तर करने के लिए एनएसयूआई कटनी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ आज किया गया है। कार्यकम का उद्घाटन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडे द्वारा किया , और राहगीरों को रोककर चना गुंड के साथ ठंडे जल दिया जिससे राहगीरों के चेहरे में मुस्कान देखने को मिली ।