
गर्मी की शुरुआत होते ही पानी की समस्या शुरू
मिर्जामुराद: वाराणसी जनपद के सेवापुरी विधानसभा में ग्राम गौर है जिसे इस विधानसभा का राजधानी कहा जाता है। गर्मी का मौसम आते ही पानी की समस्या बढ़ जाता है इसका कारण यह है की एक ट्यूबवेल कई वर्ष से बिगड़ा पड़ा है। जिसका बोर फेल हो चुका है।लेकिन इस समस्या का निराकरण आज तक नहीं हुआ।इस ग्राम सभा में नेताओं की बहुत बड़ी लिस्ट है लेकिन इसके बाद भी पानी की समस्या हल होने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ी बात है कि कही स्कूल का प्रचार हो या हॉस्पिटल का प्रचार हो तो तुरंत पेपर में खबर लग जाता है क्योंकि उसमें सभी का फायदा है जनता की समस्या से किसी को कोई फायदा नहीं दिखता।इसीलिए पानी की समस्या बरकरार है।और आगे कब तक समस्या हल होगा किसी को मालूम नहीं। जल निगम की एक ट्यूबवेल से बहुत बड़े क्षेत्र में पानी की सप्लाई होती है जिसकी वजह से एक मोटर के ऊपर काफी दबाव रहता है आए दिन कभी लीकेज,कभी स्टाटर तो कभी बिजली की आपूर्ति को लेकर ग्राम सभा में पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है। जल निगम के अधिकारियों से बात करने पर मालूम हुआ कि जॉइंट ना होने की वजह से वर्तमान में अमनी गांव में बिजली के खंभे को लगाने के लिए खोदा गया गड्ढा एक बहुत बड़े लीकेज का रूप बन गया है इस समस्या का हाल लगता है अगले कुछ दिनों बाद ही हो पाएगा। ग्राम सभा की जनता पानी के लिए परेशान है। चुनाव के मध्य नजर भी किसी बड़े नेता का ध्यान मूल मूलभूत आवश्यकता पानी की तरफ नहीं है।