
गांव करणी सर के चक 4 एस जे एम मैं वाटर वर्क्स की पाइप लाइन लिकेज होने के कारण लिंक रोड टूटती जा रही है परंतु वाटर वर्क्स के कर्मचारियों व अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों को शुध लेने का समय तक नहीं सड़क में पानी के कारण खड़े पड़ गए हैं जो खुलेआम दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।