
*दिनांक-28.04.2024* को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तीसरे चरण के चुनाव कराने के लिए, जाने के क्रम में अनियंत्रित कंटेनर से धक्का मार देने के कारण *शहीद सिपाही/196 सुधीर कुमार* अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हो गये थे। उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण को नमन करते हुए, *आज दिनांक-04.05.2024* को *वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया* के द्वारा स्वयं उनके आवास पर जाकर उनके आश्रित परिजनों को बिहार पुलिस परोपकारी कोष से *25 लाख रूपया* कि सहायता राशी चेक के माध्यम से प्रदान किया गया। *साथ ही उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि वे किसी भी समय, किसी भी प्रकार की आवश्यकता या सहायता के लिए, सदैव संपर्क कर सकते हैं।*
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड गया बिहार
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज