
ब्रेकिंग न्यूज़
फाजिलनगर/कुशीनगर।आज शाम को बघौच मोड पर दर्दनाक हादसा हो गया
सेंट जोसेफ स्कूल फाजिलनगर की थी बस गनीमत रहा उसवक्त बस में बच्चे नही थे नही तो बड़ा अनहोनी हो जाता
रोड क्रॉसिंग करते समय हादसा हो गया जिससे बस के परखच्चे उड़ गए
जानमाल का बहुत नुकसान नहीं हुआ है
बस ड्राइवर को गंभीर चोट लगा है जिसका ईलाज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर में चल रहा है घटना लगभग शाम 5.30 का है
आखिर फाजिलनगर के जनप्रतिनिधि कब तक करवाते रहेंगे हत्या . सामाजिक संगठन व क्षेत्रीय लोगो ने बाघौच मोड़ पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर कई बार आंदोलन करते आए है लेकिन उनकी मांग को आज तक प्रशासन व जनप्रतिनिधी ने गंभीरता से नहीं लिया जिसको लेकर लोगो में आक्रोश है।