
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
“Literary Research Methodology” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन सेमीनार हाल में हुआ | उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ पी0एन0 डोंगरे ने छात्राओं को PPT के माध्यम से शोध प्रबंध के प्रस्तुति के लिए प्रेरित किया | उन्होंने छात्रों को उच्च शिक्षा कौशल / भाषा कौशल को अपने में विकसित कर समाज में अपना उत्कृष्ट योगदान दें | उन्होंने छात्रों को UGC NET/JRF की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रेरित किया | उक्त कार्यक्रम में डॉ राजेन्द्र कुमार अंग्रेजी विभाग प्रभारी ने स्नातकोत्तर स्तर पर शोध प्रबंध लेखन पद्धति पर भाषण प्रस्तुत किया | दिया उक्त कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी विभाग द्वारा लिटरेरी क्लब (Word Weavers) का उद्घाटन किया गया जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में अंग्रेजी भाषा कौशल का विकास करना एवं उनमें रचनात्मक लेखन के लिए उन्हे प्रेरित करना है | डॉ रीता मिश्रा ने लिटरेरी क्लब के उद्देश्यों के बार में जानकारी दी | उक्त कार्यक्रम में राजर्षि मिश्रा, वंदना सिंह, काजल पाठक, अंकित चौरसिया, विनय कुमार, शालू सिंह, श्रुति, साधना दुबे, कुसुम यादव, आरती, इत्यादि छात्र-छात्राओं Literary Club के अंतर्गत अभिनव प्रस्तुति दी | उक्त कार्यक्रम में प्रो0 माधवी शुक्ला, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ राजेश कुमार, डॉ दीप नारायण, डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ शिव कुमार एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग सदस्या डॉ रीता मिश्रा ने किया
(डॉ पी0एन0 डोंगरे)