
24 जिला बदर , 9985 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए
हाथरस । चुनाव के मद्देनजर अभी तक पुलिस की सिफारिश पर 24 अभियुक्तों को जिला बदर किया जा चुका है , जबकि 9985 लाइसेंसी शस्त्र जमा हुए हैं । 50 मृत हिस्ट्रीशीटरों का खाका नष्ट कराया गया है ।
पुलिस नरे कुल 98 अवैध शस्त्र बरामद किए । तीन अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया । 2384.5 लीटर अवैध शराब ( देसी व अंग्रेजी ) बरामद की । पुलिस एवं उड़नदस्ता टीम ने कुल 26,36,200 / – रुपये जब्त किए । 273 व्यक्तियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए कुल 24 व्यक्तियों को जिला बदर किया गया । आचार संहिता से पूर्व करीब 200 हिस्ट्रीशीटर लापता थे । इनकी तलाश के लिए अभियान चलाकर अब तक 168 हिस्ट्रीशीटरों को तलाश किया गया ।