
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP
बीते वर्ष एक सड़क हादसे में हुई रीठी निवासी आशीष बर्मन की मृत्यु के बाद एसबीआई ने उसकी दुर्घटना पाॅलिसी पर बीस लाख रुपए का चेक आशीष की माता शांति बाई बर्मन को सौंपा है। बताया गया कि बीते वर्ष 11 फरवरी 2023 को एक सड़क हादसे में रीठी निवासी आशीष बर्मन की मृत्यु हो गई थी, इसी बीच कुछ माह बाद एक हादसे में आशीष के पिता की भी मृत्यु हो गई। जिसके कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझने लगा। रीठी एसबीआई के शाखा प्रबंधक बिन्दु कुमार ने बताया कि मृतक आशीष ने बैंक में 26 अगस्त 2022 को 1 हजार रुपए प्रति वर्ष का दुर्घटना बीमा कराया था। जिसके क्लेंप की राशि बीस लाख रुपए का चेक मंगलवार को एसबीआई के शाखा प्रबंधक बिन्दु कुमार, फील्ड आफिसर चंदन कुमार, अविनाश टुडू, हिमांशु धुरिया, रजत पटेल एवं एसबीआई जनरल के विजय तिवारी, अरशद अयूब की उपस्थिति में मृतक आशीष की माता को सौंपा गया है। शाखा प्रबंधक बिन्दु कुमार ने बताया कि एसबीआई द्वारा कई तरह की जनकल्याणकारी पालिसियां चलाई जा रही है। जिसका लाभ भविष्य में उपभोक्ताओं को व उनके परिजनों को मिलता है।