
जिले के दिव्यांग व 85 प्लस आयु वर्ग के कुल 306 मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी – कलेक्टर श्री वैद्य
—
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में 85 प्लस आयु के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा विदिशा जिले में 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा मुहैया कराए जाने हेतु विदिशा जिले में पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराए गए हैं। जिले में होम वोटिंग की सुविधा हेतु नियत तिथि 30 अप्रैल और एक मई को दिव्यांग व 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं को मुहैया कराई जाएगी।
कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि विदिशा जिले में कुल 306 मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस हेतु जिले की पांचो विधानसभाओं में टीम गठित कर मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के जिन 306 मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जा रही है उनमें 85 प्लस आयु वर्ग के 228 तथा 78 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
जिले की विदिशा विधानसभा में कुल 141 मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिनमें 85 प्लस आयु वर्ग के 107 तथा 34 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार बासौदा विधानसभा में कुल 105 मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिनमें 85 प्लस आयु वर्ग के 85 एवं 20 दिव्यांग मतदाता, कुरवाई विधानसभा में कुल 34 मतदाता जिनमें 85 प्लस आयु वर्ग के 23 एवं 11 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। सिरोंज विधानसभा में कुल 15 मतदाता जिनमें 85 प्लस आयु वर्ग के 10 एवं पांच दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा शमशाबाद विधानसभा में कुल 11 मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिनमें 85 प्लस आयु वर्ग के तीन एवं आठ दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा ने बताया कि विदिशा जिले में होम वोटिंग सुविधा के लिए 85 प्लस आयु वर्ग के 6423 मतदाताओं ने 12 डी फार्म प्राप्त किए थे तथा 10499 दिव्यांग मतदाताओं ने 12 डी फार्म प्राप्त किए थे। जांच परीक्षण उपरांत 85 प्लस आयु वर्ग के 228 मतदाता तथा 78 दिव्यांग मतदाता इस प्रकार कुल 306 मतदाता होम वोटिंग के लिए वैद्य पाए गए हैं।