कटनी न्यूज कैलवारा के मजेठा हार में मिली लगभग 45 वर्षीय प्रौढ़ की लाश, हत्या या हादसा उलझी पुलिस, लाश मिलने से मची खलबली, अब तक नहीं हो सकी पहचान, देखें वीडियो
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम केलवारा मजेठा हार में मंगलवार देर शाम लगभग 45 वर्षीय एक पुरुष की रक्त रंजित लाश पाए जाने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सुनसान इलाके में प्रौढ़ की लाश पाए जाने के बाद पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है। प्रौढ़ की हत्या की गई या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुआ इसका खुलासा फिलहाल पुलिस ने नहीं किया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक प्रौढ़ के सिर में खून के निशान हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उसकी हत्या की गई या वह किसी हादसे का शिकार हुआ यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत से पर्दा उठ सकता है।
घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि मंगलवार देर शाम स्थानीय लोगों ने ग्राम केलवारा के मजेठा हार में नीला हाफ पैंट और सफेद शर्ट पहने लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश देखी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं की जा सकी थी। पुलिस के द्वारा मृतक की पहचान करने के प्रयास करते हुए उसकी मौत के वास्तविक कारणों की भी पड़ताल की जा रही है। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति मृतक को पहचानता हो तो वह तत्काल ही कुठला पुलिस को इसके बारे में जानकारी प्रदान करें, ताकि मृतक की पहचान हो जाने के बाद उसके मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।