
राजधानी रायपुर की जनता को 2 नए बस डिपो मिलने वाले हैं। इससे रायपुर शहर के अंदर ट्रांसपोर्ट सुविधा और आसान होगी। केंद्र सरकार की ओर से 100 नई बसें भी मिलने वाली हैं जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक बसें होंगी। इन बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट भी बनाने की तैयारी है।
निगम ने इन बसों के लिए पंडरी और आमानाका में सिटी बस डिपो बनाने का फैसला लिया है। यह दोनों जगह सिटी बसों के लिए सेंटर पॉइंट की तरह काम करेंगी और यहां से पूरे शहरभर में नई सिटी बसें जल्द दौड़ती दिख सकती हैं।
(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)