
अवैध मादक पदार्थ पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा
एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाका के निर्देशन मे तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय आलोट शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही कि गई
दिनांक 10.04.2024 को मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए देवगढ व सोमचिडी के बिच कच्चा रास्ता आम रोड पर मुखबिर व्दारा बताया अनुसार एक कार टाटा इण्डिगो कार क्रमांक MP13TA3046 को डोडाचुरा सहित जप्त किया गया कार मे दो काले कलर के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका भरा हुआ पाया गया जिसका कुल वजन 28 किलो ग्राम किमती 84,000 हजार व कार टाटा इण्डिगो कार क्रमांक MP13TA3046 किमती 5 लाख विधिवत जप्त किया गया आरोपी कच्चे रास्ते एवं अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया फरार अज्ञात आरोपी के विरुध्द थाना बरखेडाकला अपराध क्रं. 47/2024 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध